IAS Tina Dabi करेंगी IAS Pradeep Gawande से Second Marriage, कौन है ये अधिकारी | Boldsky

2022-03-29 453

IAS topper Tina Dabi of the year 2015 is going to tie the knot once again. She surprised her fans by uploading pictures of her engagement on her official Instagram account on Monday. Let us inform that IAS Tina Dabi has engaged with 2013 batch IAS officer Pradeep Gawande. Tina Dabi is looking very happy in her engagement pictures.In the pictures uploaded on Instagram, Tina is seen wearing a red sari and her fiance Pradeep Gawande is seen wearing a red kurta.IAS Pradeep Gawande has also uploaded engagement pictures with Tina on his social media. In the pictures, both are seen holding each other's hands.

साल 2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर सोमवार को अपनी सगाई की तस्वीरें अपलोड कर अपने फैंस को चौंका दिया. बता दें कि आईएएस टीना डाबी ने 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ सगाई कर ली है. टीना डाबी अपनी सगाई की तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रही हैं.साल 2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर सोमवार को अपनी सगाई की तस्वीरें अपलोड कर अपने फैंस को चौंका दिया. बता दें कि आईएएस टीना डाबी ने 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ सगाई कर ली है. टीना डाबी अपनी सगाई की तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रही हैं.आईएएस प्रदीप गवांडे ने भी अपने सोशल मीडिया पर टीना के साथ सगाई की तस्वीरें अपलोड की हैं. तस्वीरों में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.टीना डाबी के होने वाले पति प्रदीप गवांडे राजस्थान कैडर के 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वह आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम के डायरेक्टर के पद पर हैं.

#IASTinaDabiEngagement

Videos similaires